जिक-जेक टेक्नोलॉजी आधारित इस भट्ठे से कम होता है हवा प्रदुषित
समाजसेवी सैयद सईद अशरफ,हरिकृष्ण नारायण,मो समीर,मुन्ना,राजू एवं कैसर जी ने संयुक्त रूप से आग फुंका। इस अवसर पर प्रोपराईटर मो अनु नसर सिद्धिकी ने कहा कि यह चिमनी अपने आप में अलग टेक्नोलॉजी आधारित हैं।
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत क्षेत्र के रंगिनिया गांव स्थित बीबीसी ईट चिमनी भट्ठा में गुरूवार को आग फूंक ईट पकाई का विधिवत शुभारंभ किया गया।

उन्होनें ने कहा कि आज के समय में कम प्रदुषण हो इसका ख्याल रखना जरूरी है इसलिये जिक-जेक टेक्नोलॉजी आधारित ईट पकाई का काम इसमें होगा। इससे पके ईट की पकाई व गुणवत्ता सबसे अलग है। ईट की मजबूती भी बढिया होने के साथ एकदम सालिड ईट का निर्माण होगा। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।