सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 107 रानीबाग एसबीआई एटीएम के समीप दिन दहाड़े अज्ञात उच्चकों ने बाईक की डिक्की तोड़ उसमें रखे ढ़ेड लाख रूपये नगदी पर हाथ साफ कर चंपत हो गया।
पीड़ीत युवक सुमित कुमार सलखुआ प्रखण्ड के महादेव मठ का रहने वाला है। पुलिस घटना की सूचना पर पहुंच आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देख मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में पीड़ीत युवक ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेट बैंक के मैन ब्रांच से बाहर बजे दिन के करीब ढ़ेड लाख रूपये की निकासी कर और दुसरे खाते से निकासी के लिये बाईक की डिक्की में रूपये व पासबुक रख रानीबाग बाजार स्थित एटीएम के पास पहुंच बाईक एटीएम के सामने लगा एटीएम से रूपये निकालने लगा जब रूपये निकाल वापस गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा डिक्की का ताला खुला है रखा रूपया गायब हैं।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार से पुछे जाने पर बताया कि पुलिस मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज को देख कर रही हैं एक व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है। जल्द मामले का उद्भेदन कर उच्चकें को गिरफ्तार कर लेगी।