सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
जन अधिकार छात्र परिषद ने शुक्रवार को स्टेशन चौक पर एएमयू के छात्र नेता अबूल फराह शाज्ली पर गत दिनों हुये कातिलाना हमले के विरोध में यूपी व एएमयू प्रसाशन का पुतला दहन किया ।
जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव के नेतृत्व में हुये पुतला दहन के बाद उन्होनें ने कहा कि गोली मारने वाले हमलावर की गिरप्तारी जल्द करें। पुनपुन यादव ने कहा कि अबुल फराह को गोली मारने वाले को गिरप्तार नही करना एएमयू व उत्तर प्रदेश प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है।अगर जल्द प्रशासन अबुल फराह के हमलावर को गिरप्तार नही करती है तो छात्र जन अधिकार पार्टी उग्र आंदोलन करने का काम करेगी।आगे सिमरी बख्तियारपुर को बंद करने का जरूरत पड़ी तो बंद भी करेगी।आज राज्य के मुखिया छात्र हित के बारे में थोड़ी सी भी नही जागरूक है।अभी तक एक भी जनप्रतिनिधि ने इस छात्र के न्याय के आवाज नही उठाने का काम किया है।जाप पीड़ित छात्र के साथ है।
कार्यक्रम में सिमरी बख्तियारपुर के अध्यक्ष अंगद यादव,सलखुआ अध्यक्ष संजय यादव,उपाध्यक्ष अहसान जी,छात्र सहदेव चौधरी,फैजू रहमान,कुंदन,प्रेम,विशाल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे