26 एवं 27 फरवरी को होने वाले सम्मेलन की तैयारी शुरू

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

अनुमंडल क्षेत्र के बलवाहाट अन्तगर्त मटेश्वर धाम कांठो के प्रांगण में रविवार को आगामी 26 एवं 27 फरवरी 2018 को होने वाले सहरसा जिला संतमत सत्संग का 56 वां वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने के लिए सुबोध प्रसाद की अध्यक्षता में बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों की एक तैयारी  बैठक आयोजित की गई।

        बैठक में मुख्य रूप से सहरसा जिला संतमत सत्संग समिति के 56 वें वार्षिक अधिवेशन की सफलता हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान सत्संग में जुटने वाले भक्तों की सुरक्षा व सत्संग की विधि व्यवस्था को लेकर सभी ने बैठक में अपने-अपने विचार रखें। लोगों के द्वारा रखी गई विचारों पर बैठक में चर्चा किया गया। इसके अलावे बैठक में अन्य बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जिन सभी बिन्दुओ पर सहमति जताई गई।

       बैठक में मुख्य रूप से सहरसा जिला संतमत सत्संग के मंत्री रामकुमार साह, अध्यक्ष नारायण यादव, शंभू दास, रमेश यादव, रामोतार यादव, रामचन्द्र मुखिया, जवाहर यादव, रामदेव तांती, रविन्द्र पोद्दार, मुन्ना भगत, कोशल किशोर यादव सहदेव दास, सोनेलाल दास, जयनारायण दास, तारा पोद्दार, नेपाली राम, अमिर दास, बमबम गुप्ता, अरबिंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।