सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के आदेश के आलोक अंचलाधिकारी धर्मेद्र पंडित ने स्थानीय पुलिस की मदद से सिमरी पंचायत स्थित हिंदुपुर गायत्री मंदिर के सामने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।
सीओ ने अवैध रूप से हुए निर्माण को जेसीबी मशीन से खाली करवा दिया। अंचलाधिकारी ने बताया कि सिमरी पंचायत के हिंदुपुर गायत्री मंदिर के सामने सरकारी जमीन पर विरेन मुखिया पिता फौदार मुखिया, दिलीप मुखिया पिता तिलो मुखिया, बौकू यादव पिता बलदेव यादव द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया था। जिसे पूर्व में तीन बार खाली करने हेतु नोटिस भी किया गया था। बावजूद इनलोगों के द्वारा अतिक्रमण खाली नहीं किया था।
वहीं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर के आदेश प्राप्त होने के उपरांत अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान सभी अतिक्रमणकारियों पर कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने को लेकर सभी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 20-20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।
वहीं इस दौरान कर्मचारी विजेंद्र यादव, सअनि दिनेश राय, सअनि अजित कुमार सिह पुलिस बल के साथ तैनात रहे।