10 को होगा शानदार कव्वाली का मुकाबला
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सलखुआ प्रखण्ड के हरेबा में मिल्लत कमेटी हरेवा पंचायत की ओर से चालीसवां के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन आज लोजपा नेता युसूफ सलाहउद्दीन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, सलखुआ सीओ संजय महतो, सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद, आलमनगर बीडीओ मो मिनहाज आलम, साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव अबू ओसामा फीता काट कर करेंगे.कार्यक्रम में आज शाम उद्घाटन के उपरांत रात्रि साढ़े आठ बजे लाठी खेल खेला जायेगा।
वही शुक्रवार को रात साढ़े आठ बजे से कव्वाली का कार्यक्रम आयोजन होगा।कव्वाली में बदायूं के मशहूर कव्वाल तसलीम और आसिफ सहित कानपुर की मशहूर कव्वाला रीना परवीन वारसी अपनी बेहतरीन नज्मो से शाम रौशन करेंगी।
कार्यक्रम में एम एस हस्सान एण्ड के संस्थापक मो मसब,सलखुआ प्रखण्ड प्रमुख नवीन कुमार,हरेवा पं समिति अरशद मंजर,मुखिया रमन कुमार,समाजसेवी मुद्दसिर, हसनैन मोहसीन आदि मुख्य रूप से शामिल होगें।