विभिन्न विद्यालयों सहित अन्य स्थानों पर चाचा नेहरू को याद की गई

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में चाचा नेहरू के जन्म दिवस बड़े धुम-धाम से मनाया गया इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई।

नप के उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर के छात्रों ने सुबह साईकिल रैली निकाल दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम के समर्थन में नप क्षेत्र के रानीबाग होते हुये विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुये नारे लगाये।साईकिल रैली की शुरूआत वार्ड पार्षद विकास कुमार एवं चन्देश्वरी यादव ने हरि झंडी दिखा रवाना किया।इस अवसर पर शिक्षक राजेश सिंह,शबनम कुमारी,प्रताप नारायण,मो जर्रार जैदी,राकेश,भवेश,विजय,जयप्रकाश आदि मौजूद रहें।

वही युवा क्रांति मंच के द्वारा मध्य विद्यालय भटपुरा में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच टॉफी वितरण कर मनाया गया।युवा क्रांति के साथियों द्वारा बच्चों को हमेशा अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया बाल दिवस के शुभ अवसर पर युवा क्रांति के सभी क्रंतिकारी साथियों ने संकल्प लिया की समाज के सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का काम करेंगें।

इस अवसर पर युवा क्रांति सुधांशु शेखर ओम जी आकाश डॉन खगेश कुमार गोलू निखिल विक्रम एवं सभी गण्यमान्य शिक्षक प्रमोद कुमार हेडमास्टर जय कुमार अरबिन्द कुमार शर्मा विजय कुमार सिंह पन्नालाल सिंह अरबिन्द कुमार संजय कुमार रिम्पल कुमारी पिंकी किमरी प्रीतम कुमार रजनी कुमारी आदि मौजूद रही।

वही बनमा ईटहरी प्रखंड के दो स्कूलों उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ईटहरी के स्कूली बच्चों के द्वारा मंगलवार को बाल दिवस के अवसर पर दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह रोको अभियान के तहत जागरूकता साइकिल रैली निकाला गया।

यह जागरूकता रैली अपने-अपने मूल विद्यालय से चल कर प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचा। स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली के दौरान दहेज प्रथा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्षेत्र भ्रमण किया। भगवानपुर स्कूल से 50 छात्रों ने रैली में भाग लिया तो ईटहरी स्कूल में 50 छात्राओं ने रैली में शामिल हुआ। वही भगवानपुर स्कूल में साइकिल रैली को पंचायत के मुखिया राजकुमार रंजन उर्फ राज किशोर यादव एवं ईटहरी स्कूल में डीडी सह प्रधानाध्यापक अभय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल से रवाना किया।

 मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, शिक्षक चन्द्रशील भारती, अमित कुमार, कौशल किशोर, प्रमोद कुमार, गणेश कुमार, अंनत कुमार, दिनेश कुमार, विजय कुमार, रामोतार साह, सत्यनारायण चौधरी, शिवगुलाम, निभा कुमारी, किरण, पूजा, रानी, सिम्पल भगत, कुंदन कुमार, सुशीला, रेणू, सरस्वती कुमारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।