सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के भौरहा गांव में एक महिला के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ कर रंगदारी की मांग की है।
पीड़ीत महिला भौरहा गांव निवासी बीबी समुना खातून ने ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन दे कर गांव के ही तीन लोगो पर हथियार के बल पर छेड़खानी कर लूटपाट का आरोप लगाया है।
दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि बीते 27 नवंबर को मो शकील, मो अकील, मो जहूर ने हथियार से लैश हो कर मेरे दरवाजे पर आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और पांच लाख रूपये की मांग करने लगे.इस दौरान मो शकील और मो जहुर ने मेरे साथ छेड़खानी की.वही मेरे कान की बाली, बक्सा से ग्यारह सौ रुपया और कीमती सामान ले गए।इसके साथ ही मेरे घर में आग लगा दिया।इस दौरान मैंने हो – हल्ला किया तो ग्रामीणों ने मुझे बचाया।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही हैं,कार्यवाई की जायेगी।