सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत क्षेत्र के डीसी इंटर कालेज में गुरूवार को प्रखंड जदयू कार्यक्रताओं की एक बैठक पूर्व विधायक अरूण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इससे पूर्व जदयू के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया को माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अरूण कुमार यादव ने कहा कि अगामी 18 नवम्बर को सहरसा के जिला परिषद के प्रांगण में आयोजित होने वाले जदयू कार्यक्रताओं के जिला सम्मेलन में सभी लोग अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रताओं भाग लेने हेतू ले जायेंगें।
उन्होनें ने कहा कि जिला सम्मेलन में राज्य के चार मंत्री दिनेश चन्द्र यादव,रमेश ऋषि देव,मौलाना रसुल वलियावी,डा हरपाल कौर,निखिल मंडल सहित अन्य नेतागण भाग लेंगे।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा,मंचसंचालन रधुनंदन सिह ने किया। वही बैठक में, चंदेश्वरी यादव, विपिन गुप्ता ,विपिन गुप्ता प्रमोद सादा, ललन मुखिया, यशवंत सिंह,रंजीत यादव, पिंकू कुमार, उमेश यादव, रामोतार यादव,नोमान साहब, मुरारी सिंह ,विनय कुमार यादव,टुमटुन झा,संजय साह,संजय यादव,जगधर यादव,बिरेन्द्र यादव,सुनील कुमार,अजीत राय,शिवो राय,कैशव चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।