एक गाय दो बाछी है सम्पर्क करने की अपील
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत अन्तगर्त बरहकुरवा गांव में रविवार की सुबह ग्रामीणों को एक धान के खेत में लावारिश हालत में तीन मवेशी मिला हैं।
तीनो मवेशियों को ग्रामीणों ने पकड़ स्थानिय पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मंगल शर्मा के यहां रखा हुआ है। ग्रामीणों ने लोगों से अपील की है कि जिन की भी यह मवेशी है वह सम्पर्क कर यहां से ले जाय।
मवेशी में दो बाछी है और एक गाय। तस्वीर देख सकते है।
सम्पर्क फोन +919431611331 मंगल शर्मा