सात निश्चय योजना के जल्द धरातल पर उतारा जाय
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड वार्ड सदस्य संघ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एवं मंच संचालन चंदन कुमार द्वारा किया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य सात निश्चय योजना में हो रही अनदेखी को फिर से धरातल पर उतारना है और इसके लिए तेरह नवंबर को सहरसा मुख्यालय प्रांगण में जिला वार्ड संघ के द्वारा विशाल धरना – प्रदर्शन किया जायेगा।बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुआ। बैठक को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुये कहा कि सरकार चाहती है कि सात निश्चय योजना धरातल पर उतरे लेकिन मुखिया बीच में अरंगा लगा रहें हैं। हमलोगों को अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे सात निश्चय योजना को सफल बनाने का काम करेंगें।
इस मौके पर कांठो पंचायत के उपमुखिया मंजर इमाम ने कहा कि राज्य सरकार ने हम सभी पर भरोसा किया है और धरातल पर विकास कार्य करने का मौका मिला है।इसलिए निष्पक्षता के साथ विकास कार्य को बढाये।
इस मौके पर संतोष कुमार, प्रह्लाद कुमार यादव, महारानी देवी, इंदल कुमार, शंभु कुमार शरण, रामचंद्र सिंह, मो मसूद आलम, मो कलाम, सुभाष सिंह, चंदन कुमार, बबलू शर्मा, विपिन शर्मा, पिंकी देवी, वीरेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।