24 घंटे में राशि देने के राज्य सरकार के आदेश का इस अनुमंडल में नही हुआ अनुपालन

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

सरकार चाहें जो जो आदेश निकाल दे लेकिन सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में वह आदेश यहां के आलाधिकारीयों के कांन में नही पकड़ती हैं। अनुमंडल प्रशासन में जिम्मेदारी नाम की कोई चीज नही बची है।

पहले सिमरी बख्तियारपुर के बेलवाड़ा पंचायत में बाढ़ पीड़ीतों को सरकार द्वारा दिये जाने वाले 6 हजार की सहायता राशि ढाई माह बाद नही मिलने की बात सामने आई उसके बाद एक बार फिर यही मामला इसी अनुमंडल क्षेत्र के बनमाईटहरी प्रखंड के सरबेला पंचायत में भी सामने आया है।

इस पंचायत के करीब दो दर्जन से भी अधिक बाढ़ पीड़ित लाभुको ने शनिवार को 6 हजार रुपये की राशि  खाते में पाने के लिए अंचल कार्यालय के प्रांगण में प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी बाढ़ पीड़ित लाभुको अखतरी खातून, कुंदन देवी, मेहनून खातून, नसीदा खातून, कारी खातून, मोबीना खातून, बीबी शहनाज खातून, बीबी नागमणी, बीबी सोनी खातून, अजमेरी खातून, अनवरी खातून, शफीना खातून, संजीदा खातून, नूर मोहम्मद, हैदर आलम, जफर आलम, मो सरमूद, अब्दुल रब्बो, मो संजर, अशरफ, मो सरवर, मो अनवर, मो नोमान, मो इमरान सहित अन्य लाभुको ने अंचलाधिकारी को शिकायत करते हुए कहा कि हमलोगों को ढाई माह से भी अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक खाते में सरकार के द्वारा दी जाने वाली 6 हजार रुपये की सहायता राशि नहीं मिल पाया है।
 उक्त राशि पाने को लेकर प्रत्येक दिन बैंक से लेकर अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। फिर भी उक्त राशि कब खाते में मिलेगा इसकी सही जानकारी किसी के द्वारा नहीं बताया जा रहा है।