ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल मिल रखी अपनी मांग

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।

अपनी बहुप्रक्षित मांग सलखुआ प्रखण्ड के डेंगराही धाट पर हो पुल निर्माण को लेकर गुरूवार को ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल सहरसा में पथ परिवहन मंत्री नँदकिशोर यादव से मिल अपनी मांग का पत्र सौंपा।

शिष्टमंडल ने पत्र सौंपते हुये मंत्री को कहा कि रामविलास पासवान जी के जब ने स्वंय यहां आये थे तो आपने आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम ये पुल निर्माण की दिशा में कार्य करेंगें।
 मंत्री को याद दिलाया गया कि यहां कि जनता ने गत दिनों 17 दिनों का आमरण अनशन किया चला था उस वक्त सांसद चौधरी महबूब केसर अली बोले कि बिहार सरकार अगर एनओसी दे तो ये पुल बन सकता है।

शिष्टमंडल को मंत्री ने आश्वासन दिया कि चुकिं यहां पुल व सड़क निर्माण की लागत ज्यादा है जब तक केन्द्र सरकार मदद नहीं करेगा तब तक निर्माण संभव नही है।