सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत क्षेत्र के ब्लाक चौक स्थित सूर्य मार्केट कॉमप्लेक्स में वुधवार को राईका कम्प्युटर सेंटर का उद्धाटन किया गया।
सेंटर का उद्धाटन मो हसन इमाम,जेपी सेनानी अनिल गुप्ता,राजद नेता बरकत अली,अफताव आलम एवं आरबीएल संचालक मंसुर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उद्धाटनक्रताओं ने कहा कि आज के आधुनिक युग में कम्प्युटर शिक्षा सबसे पहले अनिवार्य ही नही जरूरत भी हैं। आज बिना कम्प्युटर ज्ञान के आप कितना भी पढा लिखा है निरक्षर माने जायेंगें। इसलिये कम्प्युटर का ज्ञान जरूरी है।
वही सेंटर के संचालक मो जावेद ने कहा कि विश्व कम्प्युटर साक्षरता अभियान के तहत आज इस सेंटर की स्थापना की गई हैं। यहां बीपीएल धारी व विकलांग छात्रों के विशेष सुविधा दी जा रही हैं।
रजिष्ट्रेशन व शुल्क में रियायत दी जा रही हैं। साथ ही बहुत जल्द पीएमकेवीवायपी कार्यक्रम के तहत निशुल्क कम्प्युटर कोर्स की शुरूआत की जायेगी। यहां पढ़ने वाले छात्रों अनुदान भी दी जायेगी।
इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।