मवेशी के लिये लगाये गये अलाव की चिंगार से लगी आग
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti
अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखण्ड के खुरेशान गांव में रविवार की देर रात्रि अलाव की आग से निकली चिंगार से चार घर जलकर राख हो गया।
इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं। अग्निपीड़ीत खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबुर हैं वही अंचलाधिकारी ने कर्मचारी को जांच कर क्षति का अनुमान के आकलन करने का निर्देश दिया है।
इस आग्निकांड के संबंध में पीड़ीत खुरेशान गांव के यादव टोला निवासी हरी यादव,जनार्दन यादव, अभिमन्यु यादव एवं अबरेन यादव ने बताया कि हमलोग मवेशी के लिये अलाव की व्यवस्था करते है शायद आधी रात को उसी अलाव के एक चिंगारी से फुस के घर में आग की लो लग गई। देखते देखते आग की लपटे तेज हो चार घरों को अपनी लपेटे में ले लिया। हलांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया नही तो पुरे बस्ती आग की चपेट में आ जाता।
अग्निपीड़ीतों ने अंचलाधिकारी बनमा-ईटहरी संजय महतो से अबिलंब सहायता राशि उपल्बध कराने की गुहार लगाई है।