20 फीट नीचे गड्डे में पलटी टेम्पू , एनएच 107 के बलथी गांव के समीप हुई दुर्धटना

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर बलथी गांव के समीप एक तेज रफ्तार टेम्पो पलटने से टेम्पो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

सभी घायलों को स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।घटना के सम्बन्ध में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर बाजार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार टेम्पो बलथी गांव के समीप अचानक सड़क किनारे बीस फिट गड्ढे में पलट गई।टेम्पो पलटने से उस पर सवार सभी लोग बेहोश हो गए।जिन्हें आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.जिनमें दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया।घायलों में मोहनिया निवासी अनीता देवी, कुसमीही निवासी काजल देवी, बैडी निवासी पिंकू देवी, सोनपुरा निवासी खुर्शीदा खातून,हरिपुर निवासी मो मोजाहिर, शाहीन खातून शामिल है।

वही घटना की सुचना पर बख्तियारपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंच घायलों का बयान ले टेम्पो को जब्त थाना ले आई है।वही टेम्पो का चालक घटना के बाद फरार हो गया।

वही इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार से पुछे जाने पर बताया कि टेम्पू जप्त कर मामले की छानबीन की जा रही हैं।