27 नवंबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में होने वाले 
कार्यक्रम में सिरकत करेंगी जिप सदस्य ललिता रंजन व पसस रचना प्रकाश

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

जिले के दो महिला जनप्रतिनिधी का चयन किया गया है ये दोनो जनप्रतिनिधी 27 तारिख को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होगी।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने पंचायती राज संस्थानों की चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधियों को परिवर्तन एजेंट के रूप में विकसित करने के लिए एवं सरकार के विभिन्न कार्यक्रमो में बेहतर कार्यान्वन के लिए उनके नेतृत्व सम्बन्धी गुणों एवं प्रबंधन कुशलताओ में सुधार लाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी 27 नवंबर को सुबह दस बजे विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया जायेगा।इस मौके पर भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी पंचायती राज की चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगी।

ललिता रंजन व रचना प्रकाश का हुआ चयन –

पंचायती राज संस्थानों की चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधियों के क्षमता निर्माण के लिए नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सहरसा जिले से दो महिला जनप्रतिनिधियों का चयन हुआ है।जिनमे पहला नाम जिला परिषद सदस्य ललिता रंजन का है।वही दूसरा नाम पंचायत समिति सदस्य रचना प्रकाश का है।इस मौके पर ललिता रंजन ने कहा है कि एक बड़ी जिम्मेवारी मिली है जिसका मै पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगी। उन्होनें ने कही कि आधी आबादी के अधुरे सपने को साकार करने का जो सपना सरकार देखी है उसे घरातल पर उतारना हम जैसे जनप्रतिनिधी का जिम्मेदारी है।