पुल निर्माण निगम के ठीकेदार के मुंशी से छीना 50 हजार

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
राज्य में सुशासन के शासन में भी अपराधीयों के हौसले इस कदर बढ़ गये है कि खुलेआम रंगदारी की मांग की जाने लगी है साथ ही जबरन निर्माण कार्य करवा रहें मुंशी से 50 हजार रूपये छीन लिया जाता है।

ताजा मामला सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी के सकड़ा पडाड़पुर कोसी बांध पर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अंतर्गत पुल का निर्माण करा रहे संवेदक से डेढ़ लाख रूपये रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है।

हलांकि स्थानिय पुलिस मामले में दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी कर रही हैं।

घटना के संबंध में पुल निर्माण का काम करवा रहे मुंशी फुलचन शर्मा ने ओपी में दिये लिखित आवेदन में कहा कि बुधवार की रात करीब 10 बजे साइड पर काम करवा रहे थे। इसी क्रम में सकड़ा पहाड़पुर के ही कमल किशोर यादव और अमन कुमार यादव आए और बलपूर्वक एक टेलर पर सीमेंट, बालू और छड़ लोड कर लिया। विरोध करने पर जाति सूचक गाली देते हुए जेब से डीजल का करीब 50 हजार रूपया छीन लिया। धमकी दिया कि ठिकेदार से कह दो कि डेढ़ लाख रुपये रंगदारी देगा नहीं तो जान से जाएगा।

ओपी अध्यक्ष पंचलाल यादव ने बताया कि दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।