मेला आपसी भाई चारे को बढ़ाता है : यूसुफ सलाउद्दीन

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।

अनुमंडल अन्तगर्त सलखुआ प्रखण्ड के हरेबा गांव में गुरूवार देर शाम मिल्लत कमेटी हरेवा की ओर से चालीसवां के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया ।

मेला का उद्धाटन लोजपा नेता सह युसूफ सलाहउद्दीन ने किया। यह कार्यक्रम एम एस हसन एण्ड सन्स के सौजन्य से किया जा रहा है।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये युसुफ सलाहउद्दीन ने कहा कि मेला का आयोजन एक दूसरे को पास लाकर आपसी सौहार्द को बढ़ाता है साथ ही आपसी भाईचारे को भी दर्शाता है । इस अवसर पर युसुफ सलाहउद्दीन स्वंय भी लाठी एवं तलबारबाजी में अपने हाथों का करतब भी दिखाया ।

वही दुर दराज से आये एक से बढकर एक कलाकारों ने लाठी,भाला,तलबारबाजी का करतब दिया दर्शकों को दिल जीत लिया। वही शुक्रवार देर रात शानदार कव्वाली का भी आयोजन रखा गया।

 इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता अबू ओसामा,हसनैन मोहसिन ,अबू अरशद,मुखिया रमन कुमार जी इस कार्यक्रम के आयोजक मुद्दसीर सहित हरेवा के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।