निरीक्षण के क्रम में जमकर लगाई कर्मीयों को फटकार

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

पुलिस अधीक्षक सहरसा अश्वनी कुमार ने शनिवार को बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमाईटहरी ओपी का औचक निरीक्षण किया। 

एसपी के ओपी पहुचतें ही सबसे पहले गार्ड आफ आनर दी गई। निरीक्षण के दौरान एसपी ने ओपी के दर्जनों कांडों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। एसपी ने ओपी तक आने वाले लोगो को न्याय देने व उनके आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने विभिन्न मामलों के बाबत कई संचिका बनाने का भी निर्देश दिया। श्री कुमार ने बताया कि दागियों को चिह्नित किया जा रहा है और उनकी अलग संचिका बनाई जा रही है। एसपी ने कहा कि रिश्वतखोरों को पकड़ने का अभियान जारी रहेगा।

उन्होनें निरीक्षण के क्रम में काशनगर ओपी के ओपीध्यक्ष श्रीकांत सिंह,एसआई सकल देव प्रसाद,एएसआई रामजी यादव व बनमा-ईटहरी ओपी के ओपीध्यक्ष प्रभाष कुमार,सिहेश्वर पाठक,जयराम चौधरी,बीबी सिंह आदि वैसे पुलिस कर्मीयों को जमकर क्लास ली क्यों की इनलोगों के द्वारा कांडों के निष्पादन में सुस्ती बरती जा रही थी। एसपी ने कहा कि अगर कांडों के निष्पादन में देर हुई तो वैसे कर्मी बक्से नही जायेंगें।

इस अवसर पर डीएसपी अजय नारायण यादव,सर्किल इन्सपेक्टर सत्य नारायण राय सहित अन्य कर्मी मौजूद रहें।