जेएनयू से गायब छात्र नजीब के समर्थण में सिमरी में शांति मार्च निकाल सुर्खिया में आया था घायल अबुल फराह शाज्ली 

सिमरी बख्तियारपुर के घौड़दोर निवासी शाज्ली एएमयू के है छात्र नेता

अबूल फराह शाज्ली फाईल फोटो


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती ।

अनुमंडल के बनमा-ईटहरी प्रखण्ड निवासी सह अलिगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता अबूल फराह शाज्ली को उसके अलिगढ़ स्थित आवास पर दो मोटरसाईकिल सवार अज्ञात हथियार बंद बदमाशों ने तबातोड़ गोलीबारी कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

अस्पताल में ईलाजरत शाज्ली

घायल छात्र नेता को आनन फानन में स्थानिय अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती कराया गया जहां वे ईलाजरत है। हलांकि डाक्टरों ने कहा है कि वह खतरे से बाहर है। उसके साथ हुई इस घटना की निंदा स्थानिय लोगो ने किया है जल्द प्रशासन से सुरक्षा प्रदान कर अपराधी की धड़ पकड़ की मांग किया।
घटना के संबंध में छात्र नेता के परिजनों ने बताया कि घटना शनिवार सुबह छ: बजे उस वक्त घटित हुई जब वह अपने मेडिकल रोड सिविल लाईन स्थित आवास में थे तभी कुछ हथियार बंद मोटरसाईल सबार अज्ञात अपराधीयों नें तबातोड़ गोलीबारी शुरू कर दिया। एक गोली उसके हाथ में लगी। सभी हमलावर गोलीबारी कर आराम से फरार हो गया।

बरामद खाली खोखा

इस घटना की निंदा करते हुये मो गौहर,मनोहर डाडला,मो सफी अहमद,जावेद अख्तर,अबूल फतह,वलीउल्लाह,एजाज अहमद,खलीउल्लाह आदि ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के छात्र नेताओ पर लगातार आये दिन गोलियां चलाई जाने की निंदा की है। साथ ही जान मारने की धमकी दी जा रही हैं लेकिन वहां के प्रशासन अभी तक किसी तरह कोई बड़ी कार्यवाही नही कर पा रही हैं। केन्द्र सरकार बिहार के छात्रो की सुरक्षा प्रदान करने में नाकाम साबित हो रहा हैं।