सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 13 स्थित रानीहाट भट्ठा टोला के डीएसपी आफिस के पीछे स्थित मैदान में शनिवार को कव्वाली का महामुकाबला कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। इस महा-मुकाबला के लिये तैयारी अंतिम चरणों में है।
वही कई दिग्गज राजनेता उद्धाटन समारोह में सिरकत करेंगें। कव्वाली को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा हैं। कार्यक्रम संयोजक आलमगीर तुफानी ने बताया कि उद्धाटन समारोह के लिये कोशी क्षेत्र के नामचीन नेताओं को न्यौता दिया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गुरूवार को युवाओं की एक बैठक राजद युवा नेता बरकत अली के आवास पर की गई।
इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष रीतेश रंजन सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत प्रतिनिधि मो0 मोजाहिर आलम एवं युवा दिलों की धड़कन भाई तुफानी आलम के साथ कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाय इस बात पर गहन विचार विमर्श किया गया। वहीं कव्वाल शब्बर चिश्ती कव्वाला रौनक प्रवीण अपनी सुरीली फन से कव्वाली कार्यक्रम को अंजाम देगी।
इस बैठक में अमिर आलम,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष सैयद हेलाल अशरफ,वार्ड पार्षद नरेश निराला, मो0 ओबैश आलम,मो0 मनसुर,मो0 मुन्ना,गफ्फार आलम,नैयर आलम,लडडन, मो0 मोजाहिद आलम,अबु हुरैरा,मो0 अशद कादरी,मो0 मुन्ना,सोनु आलम,अंजुम आलम,मन्टू आलम ,मो0 फिरोज आलम,सुरेन्द्र मास्टर,सिकन्दर आलम,फैसुल्लाह,मेहबुब,मो0 इकबाल,मो0 अली,मो0 लालो,राजेश कुमार रंजन,मुकेश सादा,शंकर सादा,नन्हे आलम,मो0 छोटू,मो0 जहाँगीर, आदि मौजूद रहें।