महम्मदपुर गांव से महखड़ लौटने के क्रम रायपुरा के समीप हुई दुर्धटना

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती ।

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा पथ के रायपुरा चौक के निकट सोमवार रात एक टेम्पो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वही दो मासुम सहित सात अन्य महिला-पुरूष गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

सभी घायलों को ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया जहां देर रात सभी की हालत गंभीर होते देख डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। सदर अस्पताल में ईलाज के क्रम में एक महिला महखड़ गांव निवासी बेचन यादव की पत्नी ममता देवी की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि स्थानीय बाबा से मिलने एक टेम्पो महिला – पुरुष महखड़ के यादव टोली से बलवाहाट क्षेत्र के महम्मदपुर गये थे।देर शाम लौटने के क्रम में रायपुरा चौक के निकट टेम्पो के आगे अचानक एक सियार आ गया।जिससे घबरा कर ड्राइवर का संतुलन टेम्पो पर ना रहा और टेम्पो पेड़ से टकराकर दस फिट पानी से भरे गड्ढे में टेम्पो पलट गया। जिससे टेम्पू पर सवार सभी लोग घायल हो गया।कुछ यात्री गड्ढे के पानी में गिर गए।
उसके बाद कुछ स्थानिय व्यक्ति की मदद से सभी को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया।जहाँ तत्क्षण  इलाज नही होने से नाराज लोगो ने हंगामा कर सीएस को फोन किया जिसके बाद इलाज शुरू हुआ।

घटना में घायलों में प्रियनगर निवासी पूजा कुमारी पति – दिलीप कुमार , प्रियनगर निवासी सिनू कुमार पिता –  दिलीप कुमार , द्वारिका निवासी राजेश कुमार , माखड़ निवासी सुमित्रा देवी पति – शिवजी यादव, माखड़ निवासी इंदु देवी, माखड़ निवासी ममता देवी पति – बेचन यादव , सुनीता देवी पति – श्रवण यादव, द्वारिका निवासी सोनू कुमार पिता – हरेराम मिस्त्री, भोलू कुमार पिता – रौशन कुमार आदि शामिल है।
इससे पूर्व वही घटना में घायल ममता देवी और इंदु देवी की स्थिति गम्भीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद सहरसा रैफर कर दिया गया।परंतु सहरसा पहुँचते ही ममता देवी की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर भाजपा नेता रितेश रंजन, राजद नेता बरकत अली, समाजसेवी हसनैन मोहसिन, वार्ड पार्षद नरेश कुमार निराला, लोजपा नेता ओवेस आलम, समाजसेवी अर्जुन चौधरी आदि ने अस्पताल पहुँच कर इलाज का हालचाल जाना और सीएस से बात कर अधिकाधिक चिकित्सीय सुविधा दिलाने की गुजारिश की।

 वही घटना की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस ने भी अस्पताल पहुंच कर घायलों का बयान दर्ज कर टेम्पो जब्त कर लिया।घटना के बाद गांव में मातम छा गया है मृतक के परिजनों में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।