सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti
नप पंचायत क्षेत्र के स्टेशन चौक पर रविवार को जाप नेताओं ने जियर बाबा का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की।
जन अधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर जियर स्वामी का पुतला दहन करने के बाद पुनपुन यादव ने कहा की माननीय मधेपुरा सांसद श्री पप्पू यादव ने बाबा के सम्पति का जाँच की मांग की है और कहा की इस अपराधी बाबा का कई बड़े लोग से गठजोड़ है। उन सब को जेल होनी चाहिए ।साथ ही कहा की माननीय सांसद पप्पू यादव को जो फोन पर धमकी बार बार दिया जा रहा की गोली से मार देंगे।
ये लोग ढोगी बाबा के इसारा पर कर रहे है इन की जाँच होनी चाहिए और अपराधी पर कड़ी से कड़ी कारवाही होनी चाहिए।पुनपुन यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मांग किया की माननीय सांसद महोदय को Z+ सुरक्षा मोहेया प्रदान करे।
इस अवसर पर सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अध्यक्ष अंगद यादव, पंकज यादव, साहेब कुमार, प्रणव आनंद, मुकेश पासवान, सचिदानंद यादव, मो एहसान आदि मौजूद रहें।