दोनो नेता की मृत्यू समाज के लिये अपूर्निय क्षती : राजद
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत क्षेत्र के उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को जिला के वरीय अधिवक्ता सह राजद के वरीय नेता लखन प्रसाद यादव एवं पूर्व युवा राजद अध्यक्ष सोनेलाल यादव के आकस्मिक मृत्यु पर एक शौक सभा का आयोजन किया गया।
इस शौक सभा की अध्यक्षता राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव अभय कुमार एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ ने की।
वहीं शौक सभा को संबोधित करते हुए अभय कुमार ने कहा कि लखन बाबू राजद के नेता ही नहीं बल्कि राजद परिवार के एक अभिभावक के रूप में थे। वे राजद परिवार के लिए हरेक सुख दुख में तत्पर तैयार रहते थे। इन दोनो व्यक्ति की मृत्यू से समाज को अपूर्निय क्षती हुई है।
वही प्रखंड राजद अध्यक्ष हेलाल अशरफ ने संबोधित करते हुए कहा कि सोनेलाल भाई हमलोगों के बड़े भाई तो थे ही राजद के वफादार सिपाही थे। वही लखन बाबू हमेशा गरीब गुरवों की मदद करने में आगे रहते थे। वही अन्य वक्ताओं ने भी शौक सभा को संबोधित किया।
मौके पर मुख्य रूप से महिला सेल के प्रदेश सचिव गुंजन देवी, सुरेश यादव, युवा नेता बरकत अली, नंदकिशोर यादव, विजेन्द्र यादव, हरिनंदन यादव, साहेब यादव, राजीव यादव, पंकज, रौशन यादव, विपीन यादव, रामचन्द्र शर्मा, सुरज शर्मा, राजेश रंजन, सुधीर, अमीर सहित अन्य लोग मौजूद थे।