सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti
निर्माता व निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध अब शहर से गांव की ओर भी शुरू हो गया है। जगह-जगह पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखण्ड के सरडीहा गांव निवासियों ने पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार के नेतृत्व में डीडी हाई स्कुल के मैदान में संजय लीला भंसाली का फुतला दहन कर जमकर नारेबाजी किया। इनलोगों का कहना है कि हमलोगों के इतिहास से छेड़छाड़ सहन नही किया जायेगा। हमलोग सिनेमा घरों में फिल्म नही चलने देंगे।
लोगों का कहना था कि रानी पद्मावती धर्मपरायण वीर महिला थी,इतिहास के साथ भंसाली ने घोर मजाक किया हैं। हमलोग इस फिल्म को किसी भी किमत में चलने नही देंगे चाहे इसके लिये जान की बाजी ही क्यो नही लगाना पड़े।
इस अवसर पर बच्चन सिंह,बिजली सिंह,बिट्टू सिंह,सुशांत सिंह,अभिरमण सिंह,निरंजन,चुन्नु,अंजेश,आलोक,अमित,चुल्ही,विवेकानंद सिह,कुमार आनंद,रमेश सिंह,चंदन,किशोरी कामती,चंदु,पंकज,सचिन,रजनीश,पिन्टु,रौशन,छोटू,मनिष,अवनिश, कुमार लोकेश,गौतम,ब्रह्मदेव,कामेश्वर सिहं, राजीव सिहं सहित अन्य लोग मौजूद रहें।