सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti
प्रखंड के बलवाहाट क्षेत्र के कांठो पंचायत स्थित सिंगरौली गांव में एक घर में अचानक आग लगने से लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई है।
इस अगलगी की घटना के कारणों का पता नही चला हैं,पीड़ीत परिवार ने अंचलाधिकारी से राहत की गुहार लगाई है।
इस संबंध के संबंध में पीड़ीत हरिचन्द्र पासी ने बताया की अचानक शुक्रवार की आधी रात घर में आग लगने का आभास हुआ जैसे सभी लोगों घर से निकल आग पर काबू कड़ने की कोशिश किये तब तक आज तेज हो पुरे घर को लपेट में ले लिया।
इस अगलगी की घटना में एक मोटरसाईकिल पैशन प्रो बीआर 43 एल 2317 एवं तीन साईकिल सहित घर में रखें सभी समान जलकर कर राख हो गया है। इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित से पुछे जाने पर बताया की नियमत: पीड़ीत को सहायता प्रदान की जाऐगी।