नप ने जारी किया फरमान सात दिनों के अंदर कर दे खाली
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत क्षेत्र के गुदरी हाट में अतिक्रमणकारियों कर बुलडोजर चलाने का निर्णय नप ने ले लिया है।बुलडोजर चलाने की तैयारी भी हो चुकी है।
इस संबंध में नगर पंचायत ने आम सुचना जारी करते हुए बुधवार को यह स्पष्ठ कर दिया है कि गुदरी हाट सैरात अंतर्गत आम जनों द्वारा किसी भी तरह का गृह सहित अन्य निर्माण अवैध है। फिर भी गुदरी हाट की जमीन को अतिक्रमित किया गया है।
इसलिए सात के दिनों के अंदर अतिक्रमणकारी अपना निर्माण हटा कर गुदरी हाट के जमीन को खाली कर दे।नही तो उस निर्माण पर जबरदस्ती बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दी जायेगी।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रौशन आरा ने बताया कि सात दिनों के अंदर गुदरी हाट खाली कर दे अन्यथा बुलडोजर चलवा अतिक्रमण हटवाया जायेगा और इस कार्य में आने वाली खर्च को भी अतिक्रमणकारी से वसूला जायेगा।यहां बताते चले कि वर्षो से इस जमीन पर लोगों ने अबैध रूप से कब्जा कर कच्चा की कौन पुछे पक्का मकान का निर्माण कर लिया है।