वरीय अधिकारीयों को प्रेषित पत्र लगाई प्राण रक्षा की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के सिमरी पंचायत के नौ वार्ड सदस्यों ने बख्तियारपुर थानाध्यक्ष सहित वरीय पदाधिकारीयों को लिखित आवेदन देकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व रोजगार सेवक पर जबरन विभिन्न दबंग लोगों को भेजकर जबरन कार्यकारणी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने की धमकी देने का आरोप लगाया है हस्ताक्षर नही करने पर अंजाम भगतने की धमकी दी जा रही है।
धमकी मामले को लेकर बैठक कर विचार विमर्श करते सदस्य गण |
वरीय अधिकारीयों को प्रेषित आवेदन में ग्राम पंचायत सिमरी के वार्ड सदस्य निर्मल यादव, संजय कुमार सुधांशु, सुरेश रजक, नवल किशोर पोद्दार, लक्ष्मी देवी, विजेंद्र यादव, रूपा देवी आदि ने कहा है कि रोजगार सेवक संजय कुमार व मुखिया प्रतिनिधि किशोरी प्रसाद केशरी के द्वारा जबरदस्ती कार्यकारणी के रजिस्टर में संदीप शर्मा, उपेंद्र पोद्दार, मो भोली अन्य अज्ञात व्यक्तियो के साथ कार्यकारणी के रजिस्टार को लेकर रात में हम सदस्यो के घर आकर कहा कि तुम लोग इस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करो नही तो जान से मार दूंगा या किसी झूठे मामले में फंसा दूंगा।
उपरोक्त लोगो ने वार्ड सदस्यों को कहा कि मुखिया प्रतिनिधि एवं रोजगार सेवक द्वारा आदेश मिल चुका है।इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच – पड़ताल जारी है।