अर्द्ध निर्मित भवन से हो रहा था शराब का कारोबार

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-

बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी ओपी अन्तगर्त तैलियाहाट बाजार में पुलिस ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के 42 बोतल बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।

तैलियाहाट बाजार निवासी नितिश कुमार के अर्धनिर्मित आवासीय भवन में रख कर शराब का अबैध कारोबार संचालित की जा रही हैं।
पुलिस ने मंगलवार देर शाम उक्त मकान में छापेमारी कर जमीन के नीचे से खोदकर विदेशी शराब की ४२ बोतल शराब बरामद किए।

ओपी अध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया कि 180 एम एल की 42 बोतल विदेशी शराब बरामद करने  में सफलता मिली है। बीती रात गुप्त सुचना मिली थी कि स्थानीय बाजार में शराब की अबैध कारोबार   तेलियाहाट बाजार निवासी भोला भगत व नीतिश भगत के द्वारा किया जा रहा है। जिसपर घर स्वंय अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो के साथ पुअनि जयराम चौधरी व पुलिस बल के साथ छापामारी की ।
उपरोक्त दोनो व्यक्ति के यहां से शराब बरामद नहीं हुई। लेकिन घर के पीछे अर्धनिर्मित मकान से शराब बरामद हुए। बरामद विदेशी शराब राॅयल स्टेज कम्पनी की बताई जा रही है। जो हरियाणा निर्मित बताया गया है।उन्होने बताया अबैध शराब कारोबारियों पर इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।