बनमा-ईटहरी के कुसमीही में मुशायरा की सभी तैयारी पुर्ण
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti
मसहुर सायरा चांदनी शबनम |
अनुमंडल के बनमा-ईटहरी प्रखंड अन्तगर्त कुसमीही में सोमवार की शाम भव्य मुशायरा का आयोजन किया गया है। नौजवान कमिटी सिमरी बख्तियारपुर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस मुशायरा की सभी तैयारी पुरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम रात आठ बजे से शुरू होगा।
इमरान प्रतापगढ़ी |
मुशायरा की दुनिया में नमाचीन शायरों में सुमार एक नाम इमरान प्रतापगढ़ी पधार रहें हैं। हिंदी और उर्दू की मिलीजुली जुबान में अपनी बातें रखने के कारण जाने जाते हैं।यही वो जुबान है जिसने उनको ऐसी शख्सियत बना दिया जिसे सुनने के लिए हजारों की भीड़ जुट जाती है।उर्दू और हिंदी की जुगलबंदी के साथ इमरान ने मुशायरे की दुनिया को नई ऊंचाइयां दी।इमरान प्रतापगढ़ी के साथ – साथ उत्तर प्रदेश की ही चांदनी शबनम, नदीम शाद, विकास बोखल और महाराष्ट्र की नूरी अजीजी भी अपने विशिष्ट शैली से मुशायरे को यादगार बनायेंगी।
कार्यक्रम में सिरकत करने के लिये आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव, मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद रंजीता रंजन, सांसद चौधरी महबुब अली कैशर, विधायक रत्नेश सादा, जफर आलम, तौकिरुल हसन, बीबी शहजादी बेगम, शब्बर फरीदी, एजाज आलम, सरफराज आलम, ओम प्रकाश नारायण, रमेश चंद्र यादव, अब्दुस सलाम, सलाम आलम, मंजर आलम सहित अन्य को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मो शारिक, हसनैन जिया, मो आबिद अख्तर, मो नाजिम, मो मशकूर, मो आकिब, मो अहसन, मो इंतेजार, मो सफदर, मौलाना मो इश्तियाक, मो साजिद आलम, मुजाहिदुल इस्लाम, रजा वारिस, मो अखलद, कादरी, मो अशरफ अली, हसनैन मोहसिन, मशिर आलम, शाह आलम सहित अन्य लोग लगे हैं।