हिन्द स्पोर्ट्स के तत्वाधान में उच्च विद्यालय मैदान में सात बजे कार्यक्रम होगी
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
लोकआस्था के महापर्व छठ के शुभअवसर पर हिंद स्पोर्ट्स सोसाइटी के तत्वाधान में आज गुरूवार की शाम एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कल्ब ने सभी लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की हैं।
क्लब के अध्यक्ष मन्नान आलम ने बताया कि कायर्क्रम का उद्घाटन नगर अध्यक्ष रौशन आरा, नगर उपाध्यक्ष विकाश कुमार विक्की एवं बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा किया जाएगा।
हिन्द स्पोर्ट्स सोसाइट के निर्देशक हसनैन मोहसिन ने बताया कि मुख्य मार्ग हाई स्कूल रोड पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से हिन्द स्पोर्ट सोसाइटी की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा हैं। वही सोनू सृंगार से छठ घाट स्थल तक ग्रीन कार्पेट बिछाया जायेगा ताकि व्रतियों को रास्ते में कोई आने जाने में परेशानी ना हो।