सहरसा के लतहा में भव्य मंदिर का होगा निर्माण,बगरौली गांव में कार्यक्रता सम्मेलन
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की खबर :-
प्रखंड के महखड़ पंचायत स्थित कबीर कुटी बगरौली में रविवार को पान(तांती)समाज एवं बाबा मधुकर विकाश परिषद के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यक्रता सम्मेलन आयोजित की गई।
सम्मेलन की विधिवत उद्धाटन बाबा मधुकर के चित्रों पर माल्यापर्ण कर प्रसाद चढ़ाया गया।तदउपरांत उनके गीतों को किर्तन मंडली के द्वारा प्रस्तुत कर की गई सम्मेलन को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुये कहा कि सभी वर्गो,धर्मो व समाज के लोगो के पुर्वजो की मंदिर है लेकिन हमारे समाज इससे उपेक्षित है।इसलिये हमलोग भी अपने पुर्वज बाबा मधुकर का भव्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया है। सम्मेलन में मौजूद सभी लोगो ने मंदिर निर्माण की एकमत से सहमति प्रदान की।वही मंदिर निर्माण के लिये जनसहयोग पर भी बल दी गई।
सम्मेलन में मुख्यरूप से विकाश परिषद के संरक्षक राजकुमार शर्मा,गोविंद दास तांती,संयोजक प्रताप दास,कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा,सिकेन्द्र दास,किशोर कुमार,रामदेव तांती,चंदन कुमार,नरेश लाल दास,रेशमलाल दास,दिलीप दास,पन्नालाल दास,देबू सरदार,विलाश सरदार,गुलाब दास,मणिभूषण दास,उपेन्द्र दास,संजय दास,गायत्री देवी,बाबू लाल आदि मौजूद रहें।