बनमा-ईटहरी के मध्य विद्यालय पहलाम में अयोध्या से आये साधु संतों का हो रहा प्रवचन
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) Brajesh Bharti
अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी अन्तगर्त मध्य विद्यालय पहलाम स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में सोमवार से श्री श्री 108 नवाह यज्ञ एवं अखण्ड रामधुनी यज्ञ का शुभारंभ हो गया है।
यज्ञ स्थल पर कलाकारों द्वारा बनाये गये 21 विभिन्न मुर्तिया आकर्षण का केन्द्र बन रही है। सोमवार को विधिवत रूप से 108 कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई।विभिन्न स्थानों से होकर निकली कलश यात्रा पोखर से जल भर यज्ञ स्थल पहुंच माहौल को भक्तीमय कर दिया।
सोमवार से लेकर नौ दिनो तक चलने वाले इस नवाह यज्ञ में यूपी के अयोध्या से आये साधु संतों का प्रवचन कार्यक्रम किया जायेगा वही अखंड रामधुनी होगी।यज्ञ का समापन 8 नवंबर को होगी।
यज्ञ को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में माहौल भक्तीमय बन गया है सुबह शाम यज्ञ में शामिल होने के लिये भक्तों का आना जाना शुरू हो गया है।