आदर्श ग्राम ढ़ाव में अप्रैल में होगा नौ दिवसीय महायज्ञ
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखण्ड के सिमरी पंचायत अन्तगर्त आदर्श ग्राम ढ़ाव में अगामी अप्रैल माह में आयोजित होने वाले विष्णु महायज्ञ के लिये मंगलवार को भूमिपुजन सह ध्वजारोहण समारोह आयोजित की गई।
महंथ इन्द्र नारायण दास,आचार्य महंथ मिथिलेश दास ने भूमिपुजन सह ध्वजारोहण समारोह का विधिवत मंत्रोच्चारण कर हनुमान जी का ध्वजा स्थापित की।
उन्होनें बताया कि सभी ग्राम वासियों ने एकमत में अगले अप्रैल माह में नवाह श्री श्री 1008 महाविष्णु यज्ञ करवाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। यज्ञ नौ दिनों तक आयोजित की जायेगी। यज्ञ में यूपी के अयोध्या व अन्य प्रांतों के शामिल होने की बात की जा रही हैं। अप्रैल माह के 18 तारिख से 26 अप्रैल तक नवाह यज्ञ को साथ साथ अखंड रामधुनी भी की जायेगी।
भूमिपुजन सह ध्वजारोहण समारोह में मुख्य रूप से डिंपल कुमार,सिकेन्द्र यादव,छोटेलाल यादव,रवीन्द्र कुमार रमण,डा श्याम पौद्दार,किशोरी प्रसाद केशरी,राजेन्द्र चौधरी,अरविंद यादव,तेजो यादव,दुखा बढ़ई,भोगी साह,महेन्द्र यादव,रतिलाल सादा,तुरंती चौधरी,रंजीत चौधरी,मुरारी यादव,कौशल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।