मोहर्रम के अवसर पर बनमा-ईटहरी में कव्वाली का सांसद ने किया उद्धाटन

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
अनुमंडल क्षेत्र के बनमा इटहरी के सहुरिया गांव में मुहर्रम के मेला के अवसर पर भव्य कव्वाली का आयोजन किया गया। मेले का विधिवत उदघाटन जनअधिकार पार्टी(लो0)के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव जी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेला सभी धर्म के अपने अपने त्यौहार आपसी सौहार्द,भाईचारा,मिलन का प्रतीक है,समाज में आये दिन बढ़ रही कुरीति,बेमनस्यता को मिटाकर ही अच्छी समाज के लिए अलख जगाने की जरूरत है! उन्होंने सवालिया लहजे में स्पष्ट कहा कि इंसानियत से पहले को धर्म,मजहब नही है! आज हमने 80हजार से ऊपर बाढ़ पीड़ित व्यक्ति को भोजन पहुचाने काम किया, उन्होंने कहा कि सहोरिया गांव में शीघ्र प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण होगा यह पथ स्वीकृत हैं, निविदा की प्रक्रिया में हैं!
कार्यक्रम के अध्यक्षता सहोरिया पंचायत के पूर्व मुखिया जिला अध्यक्ष अब्दुश सलाम ने किया उक्त अवसर पर पार्टी प्रवक्ता, पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद निकाय शैलेन्द्र शेखर,शशि यादव,रंजन यादव,शर्फराज आलम,अशोक यादव अभिमन्यु यादव,इंदल यादव,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे!