समाज में शिक्षा का अलख जगाना ही सच्ची सेवा : डा० रामनरेश

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-

अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड के पहलाम गांव में शुक्रवार को विवेकानन्द शिक्षा जागृति युवा मंच के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई।

संस्था के तृतीय वर्षगांठ पर आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कोशी प्रचारक संतोष जी,अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा रामनरेश सिंह,सहरसा के पूर्व विधायक संजीव झा,बीडीओ नुतन कुमारी,घौड़दोर पंचायत के मुखिया राजकिशोर यादव,महाविद्यालय संघ प्रमुख योगेश भारद्वाज,मोनू झा,रूद्र नारायण झा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्धाटन समारोह उपरांत समारोह को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि यह संस्था बहुत कम समय में समाज में शिक्षा का अलख जगाने में कामयाब हो रही हैं।ग्रामीण बच्चों के बीच प्रतिभा तो बहुत रहती है लेकिन उनकी पहचान कर उसे आगे बढाने का काम करना चाहिये।जो यह संस्था कर रही हैं।

संस्था के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय एथलीट क्विज वाद विवाद,चित्र सुलेखा प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियो के बीच पुरूकार वितरण किया गया।

जिसमें प्रथम स्थान द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान को पुरस्कृत किया गया एवं चतुर्थ पंचम स्थान को सांत्वना पुरस्कार दी गई। पुरूकार पाने वालो में शांभवी राज ,काजल ,दृष्टि, गोविंद क्षा,अयान आलम ,अमानत अली, ओम राज, नेहा ,नीतीश , चांदनी अभिषेक, वैभव ,कुणाल मुस्कान खुशी ,सचिन ,अभिषेक ,अंकित,प्रिंस आदि शामिल है ये सभी छात्र टैगोर पब्लिक स्कुल, महंत नारायणदास उच्च विद्यालय चकभारो, विद्यालय गायत्री शिक्षा निकेतन के है।

संस्था के द्वारा छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने महफिल में ऐसा समा बंधा की अपने अभिभाभको को अंत तक हिले नहीं दिया ।

संस्था के चितेश कुमार के संचालन में सभी कार्यक्रम आयोजित की गई।इस अवसर पर विवेकानंद शिक्षा जागृति मंच के सभी कार्यकर्ता के साथ नंद ठाकुर उपाध्यक्ष ,सुदर्शन ठाकुर कोषाध्यक्ष, अमित कुमार वित्तीय प्रबंधन, लोमस ठाकुर प्रशासनिक प्रबंधन ,वेदानंद ,सुधांशु ,गोपाल ठाकुर, अंशु ,अभिषेक, प्रीतम ,प्रेम ,गौरव ,प्रिंस राजवर्धन, अंकित ,आनंद प्रिय,गोविंद,बिपिन, सहित सभी पहलाम वासी उपस्थित थे ।