मैट्रिक में फेल से पास होने के बाद सिमरी बख्तियारपुर की आईकॉन बनी प्रियंका


सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

बिहार बोर्ड की कारगुजारी का शिकार बनी कोशी की बेटी प्रियंका सिंह जब से हाईकोर्ट द्वारा फेल से पास का रिजल्ट दी हैं। तब से बधाई व पुरूस्कृत करने का शिलसिला जारी है।

मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह जिप पार्षद प्रियंका आनंद,प्रखंड महिला मोर्चा की अध्यक बबली सिंह,अनशनकारी बाबा के नाम से प्रसिद्ध प्रवीण आनंद, जिलामंत्री ममता सिह,समाजसेवी एस कुमार ने संयुक्त रूप से छात्रा प्रियंका सिंह के पैतृक आवास गंगाप्रसाद टोला पहुंच सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में छात्रा प्रियंका को बुके,सिल्ड व नगदी पांच हजार रूपये बबली सिंह के द्वारा प्रदान की गई। वही छात्रा के अभिभावक दादा राजकुमार सिंह, पिता राजीव सिंह,माता को भी पाग,चादर देकर सम्मानित की गई।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि प्रियंका ने कोशी सहित देश का नाम रौशन की है,मां भारती ने इस बेटी को परिवर्तन के लिये भेजी। जो बेटी को अभिशाप समझती है वह आज देख ले कि बेटी अभिशाप नही वरदान है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक रमेश सिंह,आनंद कुमार,सुशांत कुमार,राहुल कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।