पटना के बिहटा के थे निवासी,दो वर्षो से थे यहां पदस्थापित
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती :-
बख्तियारपुर पुलिस के लिये रविवार की सुबह मनहुस सुबह साबित हुई।यहां पदस्थापित अवर निरीक्षक विनोद कुमार की मौत हृदय गति रूक जाने से अचानक हो गई। मौत की खबर मिलते है पुलिस सहित आमजनों में शौक की लहर दौर गई।
मौत की खबर पर डीएसपी अजय नारायण राय अस्पताल पहुंच मामले से रू-ब-रू होकर शव को पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेजवा दिया।
घटना के संबंध में पुलिस कर्मीयों ने बताया कि रविवार सुबह विनोद बाबू आम दिनों की तरह नित्य क्रिया से निपटारा कर अपने आवास के बरामदे पर बैठे थें।इसी बीच एक पुलिस कर्मी केडी राम उनसे कुछ जानकारी लेने उनके पास पहुंचें तो वो रूम में लेटे अत्यधिक परेशान हो रहें थे जैसे ही केडी राम देखे वो हल्ला किये आसपास के सभी लोग पहुंच आनन फानन में उन्हें स्थानिय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने जांचोउपरांत मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर उनके परिजनों को दे शव को पोस्टमार्टम हेतू सहरसा भेज दिया गया।