सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के ई-किसान भवन के सभागार में मंगलवार को सिमरीबख्तियारपुर व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।
दिन भर चले मतदान उपरांत शाम में की गई मतगणना के बाद अध्यक्ष पद से संजीव कुमार भगत ने अपने प्रतिद्वंदी फुलेश्वर यादव को 44 मतों से हराया। संजीव को कुल 109 मत और फूलेश्वर यादव तो 65 मत प्राप्त हूये वहीं एक मत अवैध हूये। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विभेष आनंद ने संजीव भगत को जीत का प्रमाण पत्र दिया।
वहीं अध्यक्ष पद के महम्मदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष फुलेश्वर यादव और भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार भगत ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था वहीं इस चुनाव में कुल 311 वोटर हैं जिसमें कुल 175 वोटर पड़ें । वहीं इस दौरान सोनबर्षा अंचलाधिकारी रामोतार यादव और बख्तियारपुर थाना के दरोगा नितेश कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें ।