पीकअप चालक व एक सहयोगी सहित पैक्स डीलर पर मामला दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी पुलिस ने गस्ती के दौरान कालाबाजारी के लिये ले जा रहें एक पीक अप गाड़ी पर लदी 34 बोरा(लगभग 18 किन्टल) सरकारी चावल जप्त किया है।

जप्त चावल के जांचोउपरांत सरकारी चावल होने पर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अापुर्ति पदाधिकारी रजनीश रमन सिंह ने बघवा गांव निवासी पीकअप चालक सह मालिक पिन्टू कुमार सहयोगी भौगण झा व पैक्स डीलर संजय यादव पर वस्तु अधिनियम की विभिन्न भादवी की धाराओं में मामला दर्ज करवाया हैं।

जप्त चावल के संबंध में ओपीध्यक्ष पंच लाल यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह स्वंय गस्ती पर था ओपी क्षेत्र के मदनपुर चौक के समीप एक पीक अप तेजी से निकल रहा था जांचोउपरांत उस पर सरकारी चावल कालाबाजारी की नियत से ले जा रहा था। गाड़ी सहित चालक व सहयोगी को हिरासत में ले कर पुछ ताछ उपरांत उपरोक्त मामला सामने आया।

पुलिस दोनो आरोपी को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं। वही पुरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई हैं।