अबु ओसामा बने साईकलिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

बिहार साइकलिंग एसोसिएशन के जेनरल सेकेट्री डॉ कौशल किशोर सिंह ने सिमरी बख्तियारपुर के समस्तीपुर गांव निवासी अबु ओसामा को राज्य साईकलिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मनोनित किया हैं।
इस मौके पर अबु ओसामा ने बताया कि बिहार साइकलिंग एसोसिएशन हमेशा से प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयासरत रहा है आगे भी बेहतरीन प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।हमें जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर आगे काम करूंगा।अबु ओसामा ने कहा कि 22 से 24 सितंबर तक पुणे में फोर्टिन सीनियर, जूनियर एंड सब जूनियर नेशनल माउंटेन बाइक चैंपियनशीप, दस से बारह अक्टूबर तक ट्रेक एशिया कप नई दिल्ली में, 28 से 31 अक्टूबर तक कर्नाटक में साइकलिंग चैंपियनशिप, पांच नवंबर को दिल्ली में नेशनल साइकलोथोन, 12 से 14 दिसंबर तक एमटीबी केरल में आदि कार्यक्रम होंगे।

वही अबु ओसामा के साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के जॉइंट सेकेट्री बनाये जाने पर खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैशर, लोजपा नेता युसूफ सलाहउद्दीन, मो हस्सान, हसनैन मोहसिन, भाजपा नेता संजीव भगत, वसी अहमद सहित अन्य ने बधाई दी है।