सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
विधृत अवर प्रमंडलीय का कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर के अन्तर्गत आने वाले सोनवर्षा राज प्रखंड के खजुराहा वार्ड नं सात में दर्जनों महादलित परिवारों को बिजली विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिजली विपत्र भेजा जा रहा इतना ही नहीं वैसे उपभोक्ताओं को भी विपत्र भेजा जा रहा है जिसने अपना बिजली कनेक्शन कटवा लिया है।
इसी सब से आक्रोशित दर्जनों उपभोक्ताओं ने गुरुवार को रानीबाग स्थिति कार्यालय पहुंच जमकर नारेबाजी करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे खजुराहा वार्ड नं 7 के उपभोक्ता महेन्द्र सादा, उमेश राम, भूपेन्द्र राम, हृदय राम, श्रीधर राम, प्रमोद राम, विलट राम, राधे राम, विष्णुदेव राम, कारी सादा, शंकर राम, सिवन सादा, वनारसी सादा, रामदेव राम, सुधीर ऋषिदेव, बबुजन सादा, प्रमीला देवी, समोली राम, गजेन्द्र राम, महीर सादा सहित अन्य ने आरोप लगाया कि हम सभी उपभोक्ता नियमित रूप से विद्युत विपत्र का भुगतान करते चले आ रहे हैं, इसके बावजूद भी हमलोगों को बढ़ा- चढ़ा कर अधिक विद्युत विपत्र भेजा जा रहा है।
इतना ही नहीं कई लोगों ने अपना विधुत कनेक्सन कटवा लिया है वैसे उपभोक्ताओं को भी अभी तक बिल भेजा जा रहा। इस बात की शिकायत करते हैं तो कहीं कोई सुनता नहीं है। वहीं पोल से बिजली का नंगा तार भी कई जगहों पर लटक रहा है। जिससे कभी भी अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है।इसे भी विभाग द्वारा सही नहीं किया जा रहा है।
इस बावत सहायक विद्युत अभियंता आलोक रंजन ने पूछे जाने पर बताया कि जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई किया जाएगा।
https://www.facebook.com/kosibihar/