हथरा गांव अग्नीकांड में 11 परिवार के आसियाने जलकर हो गया था राख

सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल क्षेत्र सलखुआ प्रखंड के कोपरिया पंचायत अन्तर्गत हथरा गांव के 11 अग्नी पीड़ित परिवारों के बीच मंगलवार को जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव ने राहत कीट का वितरण करते हुए पीड़ित परिवार हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरे जिप सदस्य क्षेत्र के हथरा गांव में आग ने 11 परिवारों के आशियाने को जलाकर कर राख कर दिया था। आज सभी पीड़ित परिवार को मेरे द्वारा राहत कीट दिया गया है। जिसमें साड़ी, चावल, दाल, नमक, तेल समेत अन्य उपयोगी सामग्री है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से भी सभी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस मौके पर संजीव कुमार उर्फ भन्टु यादव, त्रिवेणी यादव, कुंदन कुमार, विलाश यादव, श्याम सुंदर चौधरी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

यहां बतातें चले कि वह सोमवार को कोपरिया पंचायत के हथरा गांव में हुए अग्नीकांड में अनिता देवी, सुमा देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, चंदर चौधरी, दिलीप चौधरी, जितेंद्र चौधरी, नीतीश चौधरी, विलाश चौधरी, संजीव चौधरी, जयकुमार चौधरी का घर समेत अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। हालांकि सीओ सलखुआ की ओर से सरकार द्वारा दिए जाने वाले सरकारी सहायता राशि का चेक पीड़ित परिवार को दिया गया।