लापता छात्र के पिता ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर पुत्र बरामदगी की लगाई गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत कोरलाहा के रहने वाले एक मैट्रिक का छात्र घर से एक लाख रुपए लेकर बाजार के लिए निकला लापता हो गया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को आवेदन देकर पुत्र के अपहरण हो जानें की आशंका जताते हुए बरामदगी की गुहार लगाई है।
हरेवा पंचायत के कोरलाहा जयराम भारती ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसका 16 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार जो मैट्रिक की परीक्षा दिया है, रविवार को करीब 11 बजे दिन में घर में रखा एक लाख रुपए नगदी चोरी छिपे लेकर बाजार जानें की बात कह निकल गया। जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं आया तो काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका।
दिए आवेदन में पीड़ित पिता ने आशंका व्यक्त किया है कि उसके पास मोटी रकम है हो सकता है कि किसी ने उसका अपहरण तो नहीं कर लिया है। वहीं उसके पास का मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ बता रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विशाल कुमार से पुछे जाने पर बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है।