सैलून के नाई, प्लम्बर मिस्त्री बना शिकार, अनाज व्यापारी बाल-बाल बचा
सहरसा : सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार दुर्गापुर मुख्य मार्ग में स्मारक के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा दो युवक को अवैध हथियार के बल पर रोक मोबाईल व रुपये छिनतई करने का एक मामला सामने आया है।
पीड़ित में से एक मंगवार स्थित अपने सैलून से तो दूसरा अतलखा गांव से काम कर वापस अपने घर दुर्गापुर जा रहा था। घटना के बाबत दुर्गापुर निवासी राजकुमार ठाकुर उर्फ मिट्ठू ने बताया कि वो मंगवार स्थित अपने सैलून से करीब सात बजे वापस घर लौट रहा था कि स्मारक के करीब झाडिय़ों में छिपे चार अज्ञात बदमाश एकाएक सामने आ गए जिसमें एक ने मारपीटकर साईकिल से नीचे गिरा दिया तथा हथियार के बल पर उसका मोबाइल छिनकर भाग निकला।
वहीं दुर्गापुर का ही लकड़ी मिस्त्री जितेंद्र शर्मा अतलखा में काम करके साईकिल से वापस घर जा रहा था।इसी दौरान स्मारक के ही पास उसी चारों बदमाशों ने हथियार के बल पर रोक मोबाइल, मजदूरी में मिला पांच सौ रुपये नगदी तथा चांदी का चेन छीन कर फरार हो गया। इसके साथ ही अनाजों की खरिदबिक्री करने वाला बड़सम गांव निवासी धीरो साह उपरोक्त बदमाशों के छिनतई का शिकार होने से बाल बाल बच गया।
वो अवैध कट्टे के बट्ट से चोटिल होने के बावजूद भागने में सफल रहा। इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष रहमान अंसारी ने बताया कि इस तरह की कोई घटना की जानकारी नहीं है। अब देखने वाली बात होती है कि पीड़ित पुलिस के पास जाते हैं या फिर पुलिस मामले की खुद से जांच कर कार्रवाई करती है। इनपुट : दैनिक हिन्दुस्तान।