सिमरी बख्तियारपुर : कोसी तटबंध के अंदर चिरैया पुलिस ने गुरुवार की रात्रि गस्ती में करहरा घाट पर अपराध की योजना बना रहे दो सशत्र अपराधी को गिरफ्तार किया है, तलाशी के क्रम में अपराधी के पास से एक कट्टा एक गोली एवं खोखा सहित बरामद हुआ।

पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम अबरेन कुमार उर्फ अबो यादव पिता सुबो यादव दूसरा ऋषि कुमार पिता विजेंद्र यादव दोनो सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा पंचायत के वार्ड 11 पीपड़ा गांव का बताया है वही पूछताछ में अवरेन कुमार के बताए गए पर उसके घर पिपड़ा में सलखुआ पुलिस के द्वारा छपा मारी में उसके घर से भी एक देसी कट्टा बरामद हुआ है थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया की हथियार गोली के साथ गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया।