कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण कठिनाइयों का सामना न करें : रितेश रंजन
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) : गणतंत्र दिवस के मौके पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद व नि:सहाय लोगों के बीच बीजेपी नेता रितेश रंजन ने कंबल का वितरण किया।
इस मौके पर रितेश रंजन ने कहा कि कड़ाके की ठंड के बीच इस पहल का उद्देश्य गरीब और वंचित समुदायों को राहत प्रदान करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण कठिनाइयों का सामना न करे। हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्र का हर जरूरतमंद व्यक्ति बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे।
इस प्रकार की सहायता से समाज में एकजुटता और सेवा का संदेश दिया जा सकता है। इस मानवीय पहल से न केवल ठंड से बचने में मदद मिलती, बल्कि जरूरतमंदों को यह एहसास भी होता हैं कि वे अकेले नहीं हैं।
इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य निर्मल ठाकुर, राकेश रंजन सिंह, रौशन राज सहित अन्य मौजूद थे।