प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सहरसा आगमन को लेकर जिला प्रशासन की चल रही है तैयारी 

सहरसा : सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सहरसा आगमन को लेकर जिला प्रशासन हर संभव तैयारी कर रही है। डीएम द्वारा कोसी दियारा का दौरा करने के उपरांत दूसरे दिन बुधवार को जिले के तेलवा हाई स्कूल में संभावित आगमन को लेकर चल रहे तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्थानीय समस्याओं पर चर्चा : जिलाधिकारी ने जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों को बताया कि मुख्यमंत्री का यह सरकारी कार्यक्रम तेलवा उच्च विद्यालय मैदान पर आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समस्याओं का समाधान और क्षेत्रीय विकास है।

ये भी पढ़ें : सीएम नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध मां विषहरा भगवती मंदिर का किया लोकार्पण

डीएम ने जनता से सहयोग और शालीनता बनाए रखने की अपील की। निरीक्षण के दौरान तेलवा के बीच जर्जर सड़क, बालू भराई, और बालिका विद्यालय जैसी प्रमुख समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

समस्याओं का त्वरित समाधान : डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुरुवार से विद्यालय में कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। जनसंवाद के दौरान जनता द्वारा उठाए गए मुद्दों को संबंधित विभागों द्वारा नोट किया गया।

सुरक्षा व्यवस्था और भागीदारी : एसपी हिमांशु ने ग्रामीणों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में ग्रामीणों की सीधी भागीदारी नहीं होगी। केवल गांव के प्रमुख लोगों को पास जारी किए जाएंगे, जो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

उपस्थित अधिकारी : इस मौके पर डीडीसी संजय कुमार निराला, एसडीएम प्रदीप कुमार झा, बीडीओ सुशील कुमार, सीओ अनिल कुमार, मनरेगा पीओ प्रियदर्शी प्रमोद, जलई थानाध्यक्ष ममता कुमारी, पूर्व मुखिया डॉ. गजेन्द्र साह, नजमुल हौदा और गिरवर चांद समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

चलते चलते ये भी देखें : नवविवाहिता का संदिग्ध हालात में शव बरामद, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, देखें विस्तृत रिपोर्ट।