31 जनवरी एवं 1 फरवरी को पूर्णिया में आयोजित होगा दो दिवसीय ट्रेनिंग
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) नगर क्षेत्र के नेपाल रोड स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन के एचएम अदमा प्रताप ए.एस को सीबीएसई व केन्द्र सरकार की कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इंस्टीट्यूट ऑफ सेक्रेटेरिएट ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित दो दिवसीय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए चयनित किया है।
चयन पर स्कूल के अध्यक्ष श्रीमती गायत्री देवी और निदेशक सत्यप्रकाश सुधांशु ने खुशी जताते हुए प्रधानाचार्य अदमा प्रताप ए. एस. को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे समर्पित प्रधानाचार्य समाज को शिक्षकों और छात्रों के साथ आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं शिक्षकों ने भी चयन पर खुशी व्यक्त किया है।
बताते चलें कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 जनवरी 2025 एवं 1 फरवरी 2025 को एस आर डी ए वी पब्लिक स्कूल, चूनापुर रोड, एयरोड्रम, पूर्णिया में आयोजित होगा। इसका उद्देश्य शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण कौशल से सुसज्जित करना है, जिससे वे सीबीएसई के मान्यता प्राप्त संसाधन व्यक्ति (RRP) के रूप में कार्य कर सकें और शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का नेतृत्व कर सकें।
यह पाठ्यक्रम नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है और इसमें डायरेक्ट ट्रेनर स्किल्स, अधिगम प्रेरणा, एनईपी 2020 का कार्यान्वयन, बाल एवं किशोर विकास, प्रस्तुति कौशल, परामर्श, ई-कंटेंट विकास और आईसीटी एकीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है। प्रतिभागियों को अभ्यास सत्र, भूमिकात्मक खेल और फीडबैक मूल्यांकन जैसी गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर मिलेगा।